आज हम जानेंगे की 5g क्या हैं? इसकी स्पीड कितनी हैं? और इसकी सुरुआत india में कहाँ-कहाँ पर हो चुकी हैं। और भी बहुत कुच इसके लिए बस आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पड़ें जिससें आपकें 5g से रिलेटेड सभी डाउट किलयर हो सकें।
5g के इंडिया में लोंच होनें से हमारे प्यारें भारत की आन-भान-सान में चार चाँद लगने वाले हैं क्योंकी इससें भारत के हर कोने-कोने में तेज रफ़्तार वाला internet बहुत कम रैट में मिलनें वाला हैं।
हमारे प्यारे भारत ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत कुच्छ हासिल किया हैं जिसका डंका पूरी दुनिया में बज रहां हैं। अब नेटवर्क टेक्नोलॉजी में भी भारत ने बहुत कुच्छ हासील कर लिया हैं जिसका एक उदाहरण 5g भी हैं जिसमें ख़ुद की बिकसित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं।
5g kya hai? – New 5g टेक्नोलॉजी लोंच इन इंडिया
दोस्तों जैसा की नाम से पता चलता हैं की 5g यानि Fifth Generation टेक्नोलॉजी की बात हो रहीं हैं। आपनें 1g, 2g, 3g & 4g को यूज़ किया होगा जिसमें आपकों स्पीड का अनुभव् होगा की किसमें कितनी स्पीड होती हैं हालाकि इसमें आपकों बहुत कम स्पीड मिलती हैं।
5g क्या हैं? – इसमें आपकों 1g, 2g, 3g & 4g से 100 गुणा तेज internet स्पीड मिलनें वाली हैं जिससें आप बड़ी से बड़ी फ़ाइल को बस कुच्छ ही सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगें। यह हमारें भारत को नई ऊचाई पर लेकर जानें में काफ़ी सहयोग करेगा।
New 5g टेक्नोलॉजी लोंच इन इंडिया – 5g की सुरुआत हमारें यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को कर दिया गया हैं। 2022 के अंत तक भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क की स्थापना की पुष्टि की है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
5g कैसे काम करता हैं? How To Work 5g
5G (5th Generation) वायरलेस मोबाइल टेक्नोलॉजी है, जो अभी की 4G LTE का बड़ा और बेहतर रूप होगा, और इससे अभी की तुलना में 30 से 40 गुना अधिक स्पीड मिलेगी।
5G नेटवर्क की भी दूसरे Cellular नेटवर्क की तरह Cell Site होती है, (Cell Site जहा पर 5G उपकरण जैसे ऐन्टेना, ट्रांसमीटर और रिसीवर लगे होते हैं) यहाँ से डाटा को अलग अलग सेक्टर्स में बांटा जाता है, और एनकोडेड डाटा को रेडियो तरंगो द्वारा ट्रांसमिट किया जाता है, थता सभी Cell Sites एक Backbone वायर या वायरलेस के द्वारा जुडी होती है।
5G नेटवर्क एक प्रकार की कोडिंग का इस्तेमाल करता है, जिसे OFDM कहा जाता है, जो की 4G LTE में भी इस्तेमाल होता है, लकिन 5G का लचीलापन और Latency इसे अलग बनाती है।
5G नेटवर्क मिलीमीटर Wave टेक्नोलॉजी पर काम करेगी। जिसे (EHF) (Extremely High Frequency) भी कहा जाता है, इसके द्वारा 30 से 300Ghz Frequency पर ट्रांसमिशन किया जा सकता है, लेकिन मिलीमीटर Waves पर ट्रांसमिशन करने से नेटवर्क की रेंज काफी कम हो जाती है, और ख़राब मौसम या सामने पड़ने वाली इमारतों से सिगनल टूटने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में हर छोटी जगह और कम दूरी पर Stations बनाए जाएंगे जिससे सिगनल टूटे ना और Connectivity बनी रहे।
5g के फ़ायदे – Benefits Of 5G
अब भारत में 5g को लोंच कर दिया गया हैं तो हमें इससें होने ”5g के फ़ायदे – Benefits Of 5G” के बारें में भी पता होना चाहियें।
- 5G से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो जाएगी।
- 5G network से डाटा अपलोड और डाउनलोड का काम तेज होने से कई तरह की सुविधाएं तेजी से मिलने लगेगी।
- अभी जो फिल्म 5-10 मिनट में डाउनलोड होती है, वो चंद सेकेंड में डाउनलोड होगी।
- हाई क्वालिटी वीडियो के साथ-साथ गेम का मजा बिना किसी रुकावट के साथ ले सकेंगे।
- अक्सर हम देखते हैं कि एक साथ कई यूजर्स जुड़ने पर भी इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
- तेज रफ्तार 5G network से रोबोट, ड्रोन और ऑटोमैटिक वाहनों का संचालन आसान होगा।
- 5G से स्कूल, कोल्लेज और अन्य संस्थाओ में बेहतर कनेक्टिविटी मिलनें से फ़ास्ट वर्क होगा।
- इससे आपकों ऑनलाइन विडियो, गेम, विडियो कॉल, फ़ाइल ट्रांसफर हाई क्वालिटी की मिलेगी।
- कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से हो सकेगा। साथ ही मौसम की जानकारी का अंदाजा ज्यादा सटीकता से लगाया जा सकेगा और उसका प्रसार, हितधारकों तक तेज हो सकेगा।
- वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके जरिए आभासी टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
- होटल और हॉस्पिटालिटी सेक्टर में भी रोबोट का इस्तेमाल करना संभव हो सकेगा।
5g के नुकसान – Disadvantage Of 5g
अब हम जानतें हैं की (5g के फ़ायदे – Benefits Of 5G) लेकिन इसकें साथ-साथ इसकें “5g के नुकसान – Disadvantage Of 5g” के बारे में भी हमें पता होना चाहियें।
- इंटरनेट यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है।
- टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन की रिपोर्ट है कि हैकर्स यूजर्स का डाटा ज्यादा तेजी और आसानी से हैक कर सकेंगे, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड में तेजी आ सकती है।
- नीदरलैंड के हेग शहर में कुछ माह पहले 5G टेस्टिंग के दौरान अचानक 297 पक्षियों की मौत हो गई थी, इसलिए इससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें भी आ सकती है।
- 5G network के लिए ज्यादा बैंडविथ की आवश्यकता होती है, जिसके लिए कई मोबाइल टावर लगाने होंगे। मोबाइल टॉवर्स से रेडिएशन का खतरा पैदा होता है, इस कारण ही भारत सहित दुनिया के कई देशों में 5G network का विरोध हो रहा है।
- WHO के अनुसार 5G network के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी बढ़ने से शरीर का तापमान बढ़ता है, हालांकि स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं है।
सबसें पहलें 5g देने वाले ऑपरेटर कोन-कोन से हैं?
भारत में दो सबसें बड़े mobile ऑपरेटर हैं जो सबसें पहलें अपनीं 5g सर्विसेस अपनें ग्राहकों को देने वालें हैं उन्होंने अपनीं त्यारिया लगभग पूरी कर ली हैं।
वेसे तो 2025 तक भारत के हर कोने-कोने में 5g पहुच चुका होगा लेकिन कुच्छ ऑपरेटरस ने 2022 के अन्त तक 5g देने की घोषणा की हैं।
Jio – जिओ का कहना हैं की वो अपनीं 5g सेवा दिसम्बर 2022 से देना स्टार्ट कर देंगें।
Airtel- एयरटेल का कहना हैं वो भी 2023 तक अपनीं 5g की सर्विसेस देना स्टार्ट कर देगा।
इन्हें भी जरुर पड़ें:
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye
India में 5g मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कुछ कंपनीया कोनसी हैं?
- Samsung
- iQOO
- Infinix
- POCO
- OnePlus
- Redmi
- Xiaomi
- OPPO
- Motorola
- realme
- Vivo
- Jio
FAQ
4G और 5G में क्या अंतर है?
4G और 5G के बीच तीन मुख्य अंतर हैं faster speed, higher bandwidth and lower “latency”, या डिवाइस और सर्वर के बीच संचार अंतराल समय
5जी की स्पीड कितनी होती है?
4G में 100 megabits per second (Mbps), जबकि 5G में 10 gigabits per second (Gbps). यानि की 4g से 100 गुणा ज्यादा
क्या 5G सुरक्षित है?
तरंग दैर्ध्य 5G गैर-आयनीकरण विकिरण पर संचालित होता है। इसका मतलब है कि यह आपके शरीर में कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा का उत्पादन नहीं करता है, जिससे कैंसर हो सकता है।
क्या 5G को 4G फ़ोन में चलाया जा सकता हैं?
नही
क्या 5G फ़ोन इंडिया उपलब्ध हैं?
हां
क्या 5G फ़ोन से हॉटस्पॉट ओन करकें दुसरे डिवाइस में नेट चलाया जा सकता हैं?
हां
अंत में,
अब हम जान चुके हैं की 5g क्या हैं? इसकी स्पीड कितनी हैं? और इसकी सुरुआत india में कहाँ-कहाँ पर हो चुकी हैं। इससें रिलेटेड सारी जानकारी मेंने दे दी हैं, अगर फिर भी आपका कोंई सवाल हैं तो कमेन्ट करकें पूछ सकतें हैं।