आपनें क्रेडिट कार्ड का नाम तो सुना ही होगा लेकिन आप नही जानतें हैं की credit card kya hota hai? aur kya aapko credit card lena chahiye. तो आज में आपकों इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
अगर आप भी credit card के बारें में जानना चाहतें हैं यह जानना चाहतें की क्या आपकों एक credit card लेना चाहिए या नहीं और अगर आप एक credit card लेते हैं तो आपकों इससें क्या लाभ-हानी होगी।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What is Credit Card in Hindi)
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता हैं, जो बैंकों द्वारा अपनें ग्राहकों को उनकें क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और उनकी आय के आधार पर जारी किया जाता हैं। इस कार्ड की मदद से आप बिना किसी ब्याज के 50 दिन तक किसी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी कर सकतें हैं।
आसान भाषा में कहें तो आपकों एक limit मिलती हैं जहाँ तक आप खर्चा कर सकतें हैं और लास्ट में आपकें खर्चो का बिल बनता हैं जो आपकों सिमित समय में चुकाना पड़ता हैं अगर आप नही चुका पातें हैं तो आपकों तगड़ा इंटरेस्ट pay करना पड़ेगा और पेलेन्टी भी भरनी पड़ेगी।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर (different off credit card and debit card )
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में मुख्य अंतर यह है कि जब आप डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं; वहीं दूसरी तरफ, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पैसे आपकें बैंक की बजाएं आपकी प्री-अप्रूव्ड लिमिट से काटे जाते हैं। जो आपकों सिमित समय में चुकाना पड़ेगा।
क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Credit Card)
अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग समझदारी से किया जाये तो यह आपकों बहुत सारी फायनेंसियल दिक्तो से बचा सकता हैं।
- नियमित खर्च – आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मदद से अपने खर्चे नियमित कर सकते हैं। नियमित खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करने से आपको इनका हिसाब रखने में भी बहुत मदद मिलती है।
- इमरजेंसी में – आपातकालीन स्थिति में क्रेडिट कार्ड काफी मददगार साबित हो सकता हैं, बैंक अकाउंट से अधिक पैसे निकालने या लोन प्रोसेस करने में लगने वाले समय की तुलना में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पैसे का सबसे आसान विकल्प है।
- बढ़िया क्रेडिट स्कोर – अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पैसे खर्च करें और समय पर उसका पेमेंट करें तो आप बेहतर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बना सकते हैं। यह लंबी अवधि में आपकी काफी मदद करता है खासकर जब आप बिज़नेस लोन या पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है।
- Interest Free – इसमें आपकों बिना किसी ब्याज के पैसा मिलता हैं जिनकों आप यूज़ कर सकतें हैं।
- कैशबैक – जब आप इससें ख़रीददारी करतें हैं तो इसमें आपकों कुच्छ परसेंट कैशबैक भी मिलता हैं।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान (disadvantages of credit cards)
अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग समझदारी से नही करतें हैं यानि की टाइम पर बिल का भुगतान नहीं करतें हैं तो आपकों इससें बहुत सारें नुकसान होतें हैं।
वेसे तो credit card का कोंई नुकसान नहीं हैं लेकिन जब आप इसका बिल time to time pay नहीं करतें हैं तो इस पर आपकों भरी पेलेन्टी देनी पड़ सकती हैं।
इससें आपका credit score भी ख़राब होता हैं जिससें आपकों भाबिष्य में लोन लेने में दिक्त होती हैं।
क्या आपकों credit card लेना चाहिए? (Need Of Credit Card)
देखियें दोस्तों credit card बहुत ही अच्छा बिकल्प हैं अगर आप इसका इस्तेमाल अच्छें से करतें हैं तो आपकों credit card जरुर लेना चाहिए और इसका यूज़ अपनीं जरूरत के हिसाब से करना चाहिए ताकि आप इसका बिल time पे pay कर सकें।
Credit card कितनें प्रकार के होतें हैं? (Types of credit card)
india में credit card बहुत तरह के होतें हैं इनका यूज़ और जरूरत अलग-अलग होती हैं जिसकें आधार पर आपकों अपनें लिए best credit card का चयन करना चाहिए।
- Lifestyle Cards
- Reward Cards
- Shopping Cards
- Travel & Fuel Cards
- Banking Partnership Cards
- Business Cards
अंत में,
हमनें अब तक जाना की Credit Card kya hota hai? क्या आपकों Credit Card लेना चाहिए? और अगर फिर भी आपका कोंई सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें।