आज हम जानेगें की Diwali Muhurat trading क्या होती हैं? Trading Timings in 2022. अगर आप stock market में invest करते हैं तो आपकों Diwali Muhurat trading के बारें में जरुर जानना चाहियें।
अगर आपकें पास कोंई ऐसा स्टॉक हैं जिसनें आपकों अच्छा रिटर्न दिया हैं, तो आपकों Diwali Muhurat trading में उसमें से कुच्छ shares बेचने हैं और धन को अपने घर लेकर जाना हैं। में तो यहीं करनें वाला हूँ।
Diwali Muhurat trading पे अगर आप कुच्छ खरीदना चाहतें हैं तो में आपकों नीचे एक share के बारें में बताऊंगा जिसे आप बिना सोचे समझें buy कर सकतें हैं और में दावे के साथ कह सकता हूँ की वो आपकों profit ही देकर जाएगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?
भारतीय संस्कृति में मुहूर्त एक शुभ मुहूर्त है जिसका पालन हमेशा कोई अनुष्ठान करते समय या किसी महत्वपूर्ण और शुभ कार्य की शुरुआत में किया जाता है।
दिवाली के दिन शेयर बाजार में पैसा लगाना शुभ माना जाता है। वैसे तो इस दिन फेस्टिव के चलते दिनभर बाजार में कारोबार बंद रहता है लेकिन शाम को एक घंटे के लिए बाजार ओपन होता है।
वह एक घंटा शुभ मुहूर्त के तौर माना जाता है। इस शुभ मुहूर्त पर निवेशक शेयरों में दांव लगाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर को शाम के वक्त शुभ मुहूर्त में एक घंटे के लिए बाजार ओपन होगा।
NSE और BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 का समय क्या है?
एनएसई और बीएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की घोषणा संबंधित एक्सचेंजों द्वारा ट्रेडिंग अवधि से पहले की जाती है। वर्तमान मुहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर 2022 को की जानी है और इसके लिए समय नीचे दिया गया है।
NSE
मुहूर्त ट्रेडिंग की ट्रेडिंग अवधि शाम 6.15 बजे शुरू होगी और एक घंटे तक चलेगी। एनएसई पर ट्रेडिंग शेड्यूल है
Event | Session Time |
Pre-opening Session | 6 pm – 6.08 pm |
Muhurat Trading Session | 6.15 pm – 7.15 pm |
Block Deal | 5.45 pm – 6 pm |
Call Auction Illiquid Session | 6.20 pm – 7.05 pm |
Post Closing session | 7.25 pm – 7.35 pm |
BSE
बीएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र एनएसई की तरह ही है। बीएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग का समय है
Event | Session Time |
Pre-opening Session | 6 pm-6.08 pm |
Muhurat Trading Session | 6.15 pm-7.15 pm |
Block Deal | 5.45 pm – 6 pm |
Call Auction | – |
Post Closing session | 7.25 pm – 7.35 pm |
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
इस दौरान, बाजार में काफी अस्थिर रहता हैं इस लिए stock खरीदते समय सतर्क रहने की जरूत है। मुहूर्त ट्रेडिंग के अवसर पर बाजार में तेजी होती है।
मुहूर्त ट्रेडिंग घंटे के दौरान high volume और momentum वाले शेयरों में trade करना लाजमी है, पर stock buy की मूल बातों को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
एक स्टॉक जो fundamentally strong और up trand में हो , ऐसे stocks को महत्व देना चाहियें।
Diwali Muhurat trading पर क्या buy करें?
अगर आपकों “Diwali Muhurat trading” पर कोंई “stock buy” करना हैं जिसकें बारें में आपकों कुछ भी पता नही हैं लेकिन में आपसे वादा करता हूँ की वो आपकों profit ही देगा।
Diwali Muhurat पर आपकों सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत की इकॉनोमी में पैसा लगाना हैं, इसकें लिया आप NEEFTYBEES में पैसा लगायें। जब-जब market गिरता है आपकों तब-तब NeeftBEES में पैसा लगाना हैं।
FAQ’s
मुहूर्त ट्रेडिंग पहली बार भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में कब शुरू हुई थी?
मुहूर्त ट्रेडिंग सबसे पहले 1957 में बीएसई और 1992 में एनएसई पर शुरू हुई थी।
मुहूर्त ट्रेडिंग की अवधि क्या है?
मुहूर्त ट्रेडिंग की अवधि शाम के सत्र में शेयर बाजारों में ट्रेडिंग और निवेश का एक घंटा है।
Diwali Muhurat trading पर क्या Buy करें?
NEEFTYBEES