एक और नया आईपीओ (Electronics Mart India IPO) आनें वाला हैं। जिसकें बारे में हम डिटेल में जानने वाले हैं।
Electronics Mart India Limited company की सुरुआत सन 1980 में हुई थी। यह इंडिया की 4th largest consumer durable and electronics retailer.
कंपनी सभी बड़े-छोटे उपकरणों जैसे-एयर कंडीशनर, टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और मोबाइल आदि बनाती है। कंपनी के पास 70 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स हैं जो 6000 से ज्यादा category में बटे हुए हैं।
Electronics Mart India Limited का business models
1. Retail
2. Wholesale
3. E-Commerce
Electronics Mart India Ltd Financials
Electronics Mart India Ltd के financials की बात करे तो company पिछले तीन सालो से लगातार profit बना रहीं हैं। जिसमें
31-Mar-19 में Total Revenue = 2826.1 और Profit After Tax = 77.1,
31-Mar-20 में Total Revenue = 3179.02 और Profit After Tax = 81.61
31-Mar-21 Total Revenue = 3207.37 और Profit After Tax = 58.62
Electronics Mart India Limited ipo Details
यह एक Main-Board IPO हैं जिसकी issue price रु56 से ₹59 per share हैं. इसमें 254 Shares का एक lot रखा गया हैं।
इसका Fresh Issue Size रु500 करोड़ का है।
यह IPO Oct 4, 2022 से Oct 7, 2022 तक खुला रहेगा इसकी listing BSE, NSE पर होगी।
इसका का Registrar KFin Technologies Limited हैं।
Company Promoters: पवन कुमार बजाज और करण बजाज कंपनी के प्रमोटर हैं।
इन्हें भी जरुर पड़ें :
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye
- Top Defence Stocks In India for Investment
इस आईपीओ की ज्यादा जानकारी यहाँ से देखें?
इस IPO की Timeline (Changeable Timetable)
Basis of Allotment : Oct 12, 2022
Refunds : Oct 13, 2022
Credit of Shares to Demat : Oct 14, 2022
Harsha Engineers IPO Listing Date : Oct 17, 2022
इस IPO में किसके लिए कितना पोर्शन रखा गया हैं
QIB के लिए 50%
NII (HNI) के लिए 15%
Retailer’s के लिए 35% रखा हैं