दोस्तों आज में आपकों बताऊंगा की आप TradingView Pro के Premium Features को Free में कैसे यूज करें? कर सकतें हैं लेकिन इससें पहलें हम यह जानेगें की आखिरी TradingView क्या होता हैं और इसकों हम कैसे यूज करतें हैं।
मेने कुच्छ दिनों पहलें एक पोस्ट TradingView app kya hai iske features kya hai? डाली थी जहाँ मेने इसकें बारें में अच्छें से बताया हुआ हैं। लेकिन यहाँ में आपकों इसकें बारें में शोर्ट में बतानें वाला हूँ।
इसकें बाद हम जानेंगे की “TradingView Pro के Premium Features को हम Free में कैसे यूज कर सकतें हैं?”
TradingView क्या हैं?
TradingView एक पॉपुलर वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग traders और investors किसी भी stock का chart देखनें के लिए करता है। यह लगभग सभी के चार्ट्स दिखाने में सक्षम हैं, जैसे कि स्टॉक्स, क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स और कमोडिटीज आदि।
नीचें TradingView के कुछ मेन फ़ीचर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहां हूँ:
- चार्टिंग: TradingView पर आप किसी भी stock का chart बहुत ही अच्छे से देख सकतें हैं और उसका टेक्निकल analysis कर सकतें हैं।
- तकनीकी संकेत: इस पर आप बहुत सारें indicators जैसे कि मूविंग एवरेज, RSI, MACD एंड बोलिंजर बैंड लगा सकतें हैं।
- अलर्ट्स: TradingView पर आप अलर्ट्सभी लगा सकतें हैं जैसे किसी stock को आपकों कोनसी प्राइस पर buy या sell करना हैं ये सेट कर सकतें हैं।
- मार्केट डेटा: यहाँ से आप stock market के बारें में कोइ भी डाटा पड़ सकतें हैं उससें पुरानि से पुरानी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
- पेपर ट्रेडिंग: TradingView एक पेपर ट्रेडिंग की भी सुविधा है, जिसके माध्यम से आप बिना पैसे के भी ट्रेडिंग कर सकतें हैं और ट्रेडिंग का अभ्यास कर सकते हैं। इससे आप ट्रेडिंग व्यू को भी सिख सकतें हैं यह अनुभव प्राप्त करने के लिए मूल्यवान टूल है।
- ब्रोकर एकीकरण: कुछ ब्रोकर ट्रेडिंगव्यू के साथ सीधे एकीकृत होते हैं, जिसके माध्यम से ट्रेडर प्लेटफ़ॉर्म से सीधे ट्रैड कर सकते हैं। इस सुगम एकीकरण से बहुत से उपयोगकर्ताओं के लिए ट्रैड प्रक्रिया सरल हो जाती है।
- मोबाइल ऐप्स: TradingView iOS और Android डिवाइस के लिए मोबाइल ऐप्स प्रदान करता है, ताकि आप चार्ट और व्यापार उपकरणों का उपयोग बाहर जाते समय भी कर सकें।
TradingView एक संवेष्टनशील प्लेटफ़ॉर्म है जो बिग्नर और अनुभवी ट्रेडरो दोनों के लिए है।
TradingView Pro Price List?
- Free Plan (Basic):
- Limited features and indicators.
- Ad-supported.
- Access to essential charting tools.
- Pro Plan:
- Monthly or annual subscription options.
- More advanced charting tools.
- Access to a wider range of technical indicators.
- No ads.
- The ability to save more chart layouts.
- Pro+ Plan:
- All the features of the Pro plan.
- Additional data features, including real-time data.
- The ability to use custom time intervals.
- Access to priority customer support.
- Premium Plan:
- Includes all Pro and Pro+ features.
- Priority support with faster response times.
- Priority access to new features and improvements.
- Elite Plan:
- Comprehensive plan with all features.
- Early access to all new features and tools.
- The highest level of priority customer support.
TradingView की Full Price List देखनें के लिए यहाँ क्लिक करें?
TradingView Pro Premium Features For Free
अब हमनें TradingView के बारें में जान लिया जिससें यह पता चलता हैं की यह हमारें लिए कितना महत्वपूर्ण सोफ्टवेयर हैं इससें stock market को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन इसकें लिए आपकों इसका प्रो प्लान लेने की आवश्यकता होती हैं।
अगर आप भी TradingView के Premium Features को Free में इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो आपकों नीचें बताये गये Method को फॉलो करना होगा।
Method 1:- Broker integrations (ब्रोकर के द्वारा)
अगर आप भी TradingView Pro के Premium Features को Free में यूज करना चाहतें हैं तो आपकों अपना डीमेट अकाउंट किसी ऐसे ब्रोकर के पास खुलवाना होगा जिसका TradingView के साथ टाइप हो या वो TradingView को support करता हो।
में नीचें आपकों कुछ ऐसे Brokers की लिस्ट बतानें वाला हूँ जिनमें आपकों TradingView का support देखनें को मिलता हैं।
Method 2:- Free Trial (फ्री ट्रायल)
वैसे तो आप TradingView को फ्री में भी यूज कर सकतें हो जिसमें कुछ लिमिटेड फ़ीचर ही देखनें को मिलतें हैं लेकिन अगर आप इसका Free Trial लेना चाहतें हैं जिसमें आपकों “TradingView Premium” के सारें फ़ीचरस बिल्कुल Free में मिल जातें हैं, वो भी पुरें एक महीनें के लिए तो एक बार इसे ट्राय जरुर करें।
Method 3:- Referral programme (दोस्तों के साथ रेफरल करकें)
आपनें अक्सर सुना होगा या जानतें होगें रेफरल करकें पैसा कमाया जाता हैं तो TradingView भी अपना Referral programme चलाता हैं जिसमें आप किसी को रेफरल भेजतें हैं और वो आपकें भेजे लिंक से साइन अप करता हैं और वो कोई भी TradingView का प्रो प्लान Buy करता हैं तो TradingView आपकों और आपके दोस्त को दोनों को 15-15 डॉलर के कॉइन देता हैं जिसे आप Premium के लियें यूज कर सकतें हैं। जेसे यह मेरा Referral Link हैं।
Method 4:- Educational account (एजुकेशनल खाता)
अगर आप किसी Educational संस्था से जुड़े हैं या आपकी कोई संस्था हैं और आपके पास official Educational email address हैं तो आप TradingView में अपना Educational account free में बना सकतें हैं। जब आप इसकें लिए अप्लाई करतें हैं और आपको एक बार approval मिल जाता हैं तो आप इसकों Free में use कर सकतें हैं।
How to get tradingview pro for free
ऊपर बताएं गयें Methods में से सबसे Best Method 1 हैं क्योकि आप stock market में पैसा लगानें के लिये किसी ना किसी ब्रोकर का इस्तेमाल तो जरुर करतें हैं तो आपकों ऐसे Broker के साथ ही जाना चाहिए जो TradingView को support करता हैं।
अन्त में,
हमनें ऊपर जाना की How to get tradingview pro for free लेकिन अभी भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप नीचें कॉमेंट जरुर करें, और अपनें दोस्तों के साथ शेयर भी करें।