भारत के Big Bull और “Warren Buffet” कहलाये जाने वाले Rakesh Jhunjhunwala जी एक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर थे, बचपन से ही उनकी रुचि निवेशक एवं शेयर बाजार में थी, जिसकी वजह से अपने शुरूआती दौर में इन्होंने बिज़नेस में 5000 रुपया लगाकर उनको 18,000 करोड़ तक पंहुचा दिया और भारत के 48वें नंबर के सबसे अमीर ब्यक्ति बन गए।।राकेश झुनझुनवाला ‘Rare Enterprises’ के नाम से Stock Trading Firm चलाते थे। जहां पे वो अपना खुद का Portfolio संभालते थे।
राकेश झुनझुनवाला जी की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala story)
राकेश झुनझुनवाला जब स्कूल में थे तब वह अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार पर बाते करते हुए सुनते थे।
दिनभर घर के अंदर हो रही शेयर बाजार की चर्चाओं चलते इसकी जिज्ञासा शेयर बाजार के बारे में बढ़ गई और ऐसे ही इनके मन में ख्याल आया की क्यों न अपने पिता से शेयर बाजार के बारे में कुछ जानकारी ली जाये।
एक दिन उन्होंने अपने पिता से पूछा कि शेयर की कीमत रोज ऊपर नीचे क्यों जाती है? तब उनके पिता ने उन्हें समझाया की अगर उन्हें शेयर बाजार के बारे में समझना है तो उन्हें प्रतिदिन अख़बार पढ़ने होंगे और वहाँ से उन्हें यह समझना होगा की कौन-कौन से कारण है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता है।
जब राकेश झुनझुनवाला अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रहे थे तो उनका रुझान शेयर बजार की तरफ बढ़ने से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शेयर बाजार में अपना करियर बनाने की सोची। हालांकि, उनके पिता ने उन्हें सुझाव दिया की वो पहले किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ले।
राकेश झुनझुनवाला को अपने पिता द्वारा दिए गए सुझाव के मुताबित राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिडेनहम कॉलेज से Chartered Accountant के रूप में ग्रेजुएशन किया।
जब इन्होने अपने कॉलेज की डिग्री प्राप्त कर ली तो उन्होंने अपने पिता से कहा की आपके मन मुताबित मैंने अपने कॉलेज की डिग्री हासिल कर ली है, क्या अब में अपना करियर शेयर बाजार में एक निवेशक के रूप में बना सकता हूँ।
राकेश झुनझुनवाला को उनके पिता द्वारा उनको शेयर बाजार में अपना करियर बनाने की अनुमति सिर्फ एक शर्त पर पिता बाजार में निवेश करने 1 रुपया भी नहीं देंगे और उन्होंने राकेश को यह कह कर भी चेताया की वो अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधर लेकर शेयर बाजार में निवेश नहीं करेंगे।
अपने पिता की यह बात सुनकर राकेश झुनझुनवाला टूट गए लेकिन अपने पिता का पूरी तरह समर्थन ना मिलने के बाद भी वो रुके नहीं अपने शेयर बाजार के प्रति जूनून को उन्होंने अपने पिता की सहायता के बिना आगे बढ़ाने की ठानी और अपने शेयर शेयर बाजार की यात्रा शुरू कर दी।
Rakesh Jhunjhunwala बिग-बुल कैसे बने?
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में अपनी मेहनत द्वारा कमाई गयी 5,000 रुपये की जमा पूंजी के साथ शेयर बाजार में कूद गए। और कुछ समय बाद जब उन्हें शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर दिखाई दिया।
इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्होंने अपने भाई के ग्राहकों में से एक से 1.25 लाख रुपये यह कह कर लिए की वो उन्हें कुछ समय बाद फिक्स डिपाजिट की तुलना में 18% तक का एक अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देंगे और यह बात सुनकर उनके भाई के दोस्तों ने हसते खेलते हुए उन्हें बड़े आराम से पैसे दे दिए।
इसी तरह से उन्होंने अपने शेयर बाजार की यात्रा के लिए शुरुआत में पैसा जोड़ा। उन्होंने TATA Tea के 43 रुपये के भाव में 5,000 शेयर खरीदे और सिर्फ 3 महीने के भीतर ही TATA Tea शेयर 43 रुपये के भाव से बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गया । राकेश झुनझुनवाला ने TATA Tea के शेयरों को बेच दिया और उससे उन्होंने 3 गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया।
राकेश झुनझुनवाला को अभी शेयर बाजार में आये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन फिर भी 1986 में राकेश झुनझुनवाला का पहला बड़ा लाभ 5 लाख रुपये था जो उस समय इतने कम समय में एक बड़ा मुनाफा था
आगे आने वाले कुछ सालों में राकेश झुनझुनवाला ने कई शेयरों से अच्छा खाशा मुनाफा कमाए। 1986-89 के दौरान अपने अनुभव के साथ उन्होंने 20 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया ।
राकेश झुनझुनवाला ने कुछ समय बाद Sesa Goa में बड़े मुनाफे का अवसर भांप कर उसमे एक बड़ा निवेश कर दिया जिस समय उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा निवेश Sesa Goa के शेयरो को खरीदकर किया था उस समय Sesa Goa का शेयर मात्र 28 रुपये के भाव पर चल रहा था और जैसा उन्होंने अनुमान लगाया था यह शेयर 35 रुपये तक बढ़ गया और बहुत ही काम समय में शेयर रु 65 तक पहुंच गया। इसी तरह के बहुत सारे शेयरों में उन्होंने बड़ा मुनाफा कमाया ।
साल 1989 में जब लोग बजट के आने बाद शेयर बाजार की नीचे जाने को लेकर डरे हुए थे उस वक्त तब राकेश झुनझुनवाला का इतने सालो का अनुभव काम आया और उन्होंने शेयर बाजार के ऊपर जाने की आशा के साथ बहुत बड़ी मात्रा में शेयर बाजार में निवेश किया और जैसा उन्होंने अनुमान लगाया था ठीक बिलकुल वैसा ही हुआ बजट के बाद मार्केट ने तेजी पकड़ी और ऐसी तेजी के साथ राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति 2 करोड़ से सीधे 40 -50 करोड़ तक पहुंच गयी ।
“Rakesh Jhunjhunwala” Investment Strategy
राकेश झुनझुनवाला अपनी गलतियों से सीखने में विश्वास रखते हैं। उनके मुताबित आज वे जो कुछ है उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह की उन्होंने हमेशा अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है जिसकी बदौलत आज वे एक बेहतर निवेशक बन पाए है ।
उनके मुताबिक जब वे किसी गलत कंपनी का शेयर खरीद लेते है और उससे उन्हें कभी नुकसान हो जाता है तो अपनी गलती का दोष वे कंपनियों के Promoters पर नहीं थोपते है ।
उनके मुताबिक वो अपनी गलतियों सिर्फ खुद को देते है क्योकि उन्होंने कंपनी और कंपनी के Promoter पहचाने में गलती कर दी और इसके साथ वह मानते है की शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल करनी बहुत जरुरी है ।
यह वो रणनीति हे जो आपको शेयर बाजार में ऊपर लेके जाएगी। ”झुनझुनवाला कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में उतार चढ़ाव से जो कुछ सीखा है, उन अनुभवों से वे कोशिश करते है वे ट्रेडिंग में पैसा कमाते है और इसे शेयरों में निवेश करते है।
Rakesh Jhunjhunwala net worth
राकेश झुनझुनवाला की Net Worth 2021 में $4.2 बिलियन थी।
अन्त में,
दोस्तों आपकों “Rakesh Jhunjhunwala बिग-बुल कैसे बने?” पोस्ट कैसी लगी अगर आपकों इससें कुछ प्रेरणा मिली है तो इसकों अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें। अगर फिर भी आपका कोंई सवाल हैं तो नीचें कमेन्ट कर सकतें हैं। धन्यवाद
इन्हें भी जरुर पड़ें :
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye