वैसे तो market में बहुत सारे stock broker हैं लगभग 300 से ज्यादा लेकिन इन में से हमें best broker को अपनें लिए find करना हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India. मेने जीतनें भी broker को यूज़ किया हैं में अपना अनुभव आपके साथ share करनें वाला हूँ।
What is a Stock Broker?
सबसे पहले तो हम यह जानते की आखिर stock broker होतें क्या हैं हमें stock market में इनकी जरूरत क्यों होती हैं। हम शेयर मार्केट में जाकर सीधे शेयर नहीं खरीद सकते हैं। शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए हमें किसी इंटरमीडियट की जरुरत होती है। जो हमारें लिए एक Treding और Demate Account खोले जिसके द्वारा हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं उसे ही stock broker या शेयर दलाल कहते हैं।
स्टॉक ब्रोकर कोई संस्था या व्यक्ति भी हो सकता है जो कि स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर होता है। जब हम कोई शेयर आर्डर करते हैं तो ये ब्रोकर ही हमारे ऑर्डर को (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तक पहुंचाते हैं।
Types of Best Stock Broker in India
अब हम जानतें हैं Types of Best Stock Broker in India जिससें आपके यह जान सकें की आपकें लिए कोनसा stock broker best हैं और आप अपने लिए एक best broker की तलास कर सकें, मुख्य तोर पर दो तरह के stock broker होतें हैं।
Full-service stock brokers
यह stock broker अपनें clients को Full service provide करतें हैं जेसे की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वित्तीय योजना, धन प्रबंधन, एडवाइस, रिसर्च, स्टॉक टिप्स, ऑफलाइन सपोर्ट आदि प्रकार की सुविधा प्रदान करवाते हैं। अपनी अनेक प्रकार की सुविधाओं के कारण Full Service Stock Broker के ब्रोकरेज चार्ज भी अधिक होते हैं। जब कोई निवेशक किसी फुल सर्विस ब्रोकर के साथ अपना Demat Account और Trading Account खुलवाता है तो निवेशक को व्यक्तिगत स्टॉक ब्रोकर या वित्तीय सलाहकारों को Assigned किया जाता है, जो कि निवेशक को शेयर मार्केट की टिप्स देते हैं और उन्हें सही शेयरों में निवेश करने में निर्णय लेने में मदद करते हैं।
Discount stock brokers
यह ब्रोकर अपने ग्राहकों बहुत कम शुल्क में शेयर खरीदने और बेचने की सेवा प्रदान करते हैं! Disscount Broker कम शुल्क में ग्राहकों को अच्छी Technology के साथ online Trading प्लेटफार्म की सुविधा भी देते हैं
इस तरह के ब्रोकरों के कम शुल्क इसलिये होते हैं क्योंकि ये ग्राहक के शेयर बेचने और खरीदने के सिवा कोई और कोई काम नहीं करते हैं! हालाँकि यह सब ऑनलाइन ही होता है।
अपनें लिए Best Broker का चयन कैसे करें?
जब आप stock market में इन्वेस्टमेंट करनें की सोचते हैं तो आपकें मन में एक सवाल आता हैं की कोंन सा Broker best हैं अब जानतें हैं की best broker में आपकों क्या देखना चाहियें।
- हमें stock broker में लगनें वालें charges को देखना चाहिए।
- कोनसा broker कम Account Opning charge लेता हैं।
- कोनसा broker कितना AMC charge लेता हैं।
- कोनसा broker कम Brokerage लेता हैं।
- कोनसा broker ज्यादा फीचर्स देता हैं।
- कोनसा यूज़ करनें में आसान हैं।
- किसकी सर्विसेस बहतरीन हैं।
- कोनसे broker का customer Support फ़ास्टहैं।
- किस broker के पास सबसें ज्यादा customers के account खुले हुयें हैं।
Best stock brokers in India 2022
अब में आपकों निचे Best stock broker in india 2022 के बारें में डीटेल में बताने वाला हूँ की कोनसा आपके लिए best है, क्योंकी इन में से पहले चार को में यूज़ कर रहां हू तो आपकों इन के बारें में अछे से बता सकता हूँ।
Rank | Broker | List of all charges and taxes |
1 | Zerodha | Click Now |
2 | Upstox | Click Now |
3 | Groww | Click Now |
4 | Angel One | Click Now |
5 | ICICIdirect | Click Now |
6 | 5paisa | Click Now |
7 | Kotak Securities | Click Now |
8 | HDFC Securities | Click Now |
9 | IIFL Securities | Click Now |
10 | Motilal Oswal | Click Now |
1. Zerodha – Best Stock Broker in India
Zerodha india का best और नंबर 1 stock broker हैं क्योंकी इसका इंटरफ़ेस और सर्विसेज काफ़ी बेहतरीन हैं इसकें अंदर आपकों बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलतें हैं जो आपकी ट्रेडिंग को आसान बनाते हैं। इसकें चार्जेज भी बहुत कम हैं क्योंकी यह एक डिस्काउंट broker हैं इसमें आपकों advance फीचर देखनें को मिलतें हैं जैसे GTT, Tredingview Chart, News & More.
2. Upstox
Upstox india का best दूसरा सबसें पोपुलर stock broker हैं इसका इंटरफ़ेस और सर्विसेस भी काफ़ी बेहतर हैं यह एक डिस्काउंट broker हैं इस लिए इसमें भी आपकों बहुत कम चार्जेज देने पडतें हैं इसमें भी आपकों advance फीचर देखनें को मिलतें हैं जैसे GTT, Tredingview Chart & More.
3. Groww
यह india का ऐसा पहला discount broker हैं जिसनें AMC charge और account opning charge जीरो रखा जिसकें कारण यह india का तीसरा बड़ा discount broker बना वह भी बहुत कम समय में। इसका इंटरफ़ेस और सर्विसेज काफ़ी बेहतरीन हैं यह यूज़ करनें में काफ़ी आसान हैं।
4. Angel One
यह एक discount broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए परधान करता हैं यह यूज़ करनें में काफ़ी आसान हैं और यह आपकों Portfolio Management, Investment Advisory & Intraday Trading के लिए गाइड करतें हैं जिसकें लिए आपसे charge लेती हैं
5. ICICIdirect
यह एक Full सर्विस broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए परधान करता हैं जिसमें आपकों Portfolio Management, Investment Advisory & Intraday Trading के लिए गाइड करतें हैं जिसकें लिए आपसे charge लेती हैं इसमें 3-in-1 account integrates your banking, broking and demat accounts.
6. 5paisa
यह एक discount broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए परधान करता हैं जिसमें FREE Ideas for Long & Mid Term investments, FREE Short-term Trading Ideas, Portfolio Analytical Tool, Derivative Strategies & Research on 4000+ companies.
7. Kotak Securities
यह एक Full सर्विस broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए परधान करता हैं जिसमें आपकों Portfolio Management, Investment Advisory & Intraday Trading के लिए गाइड करतें हैं
8. HDFC Securities
यह एक Full सर्विस broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए परधान करता हैं जिसमें आपकों Portfolio Management & Investment Advisory के लिए गाइड करतें हैं
9. IIFL Securities
यह एक Full सर्विस broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए देता हैं जिसमें Free Equity and MF research and recommendation services, The advanced trading platform’Trader Terminal’ is one of the best.
10. Motilal Oswal
यह भी एक Full सर्विस broker हैं जो आपको अनेक प्रकार की सेवाए देता हैं 20+ years of experience in trading and investment, Wide Range of Investment Choices – Equity, Derivatives, IPO, Mutual Funds, Insurance and Fixed Deposit, Free research advisory services & Free trading software.
अंत में,
हम नें इस पोस्ट Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India में जाना की ”Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India” और 10 best broker के बारें में जाना जिससें हमें अपनें लिए कोनसा broker best हैं इसका पता आसानी से लगा सकें। अगर आपका अभी भी कोंई डाउट या सवाल हैं तो आप तो नीचें Coment Box में कमेन्ट करकें पूछ सकतें हैं। धन्यवाद
इन्हें भी जरुर पड़ें :
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye