आज कल आईपीओ (IPO) का सीजन चल रहां हैं 2021 और 2022 में अब तक बहुत सारे आईपीओ (IPO’s) आ चुके हैं जिसके कारण लोगो की दिलचस्पी share market और ipo से paisa कमानें में बड़ी हैं लेकिन बहुत कम लोग है जो सही में इनसे पैसा कमा रहे है वो भी मोटा! आज हम जानेंगे की Kisi bhi IPO me apply kaise kare in 2022.
Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
अगर आप भी share market और आईपीओ से पैसा कमाना चाहतें हैं लेकिन आप नही जानते हैं की IPO Kya Hota Hai? IPO Se Paisa Kaise Kmaye तो इसे जरुर पड़ें। जिससे आपकों आईपीओ के बेसीक के बारे में पता चलेगा और आप जान पाएंगे की ipo क्या होता हैं और इससें पैसे कैसे कमा सकतें हैं
आईपीओ (IPO) Me Apply Kon Kar Sakta hai
आम तोर पर आईपीओ में कोंई भी व्यक्ती apply कर सकता है लेकिन उसके पास आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक पैन कार्ड और एक वैध डीमैट डीमैट अकाउंट होना चाहिए। आईपीओ में apply करने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत नही होती है, लेकिन अगर आप आईपीओ वाले shares को sell करना चाहते हैं तो इसकी जरूरत पड़ती हैं इस लिए आज-कल stock broker demat account के साथ-साथ treding account भी खोल कर देते हैं
आईपीओ (IPO) में apply कितनें तरीको से कर सकतें हैं
आईपीओ में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको से apply कर सकतें हैं इनमें से ऑनलाइन तरीका बहुत आसान हैं ऑफलाइन में आपको एक फॉर्म भर कर company के पास भेजना पड़ता हैं लेकिन ऑनलाइन में कुछ ही देर में apply किया जा सकता हैं
Online आईपीओ (IPO) में कितने तरीको से apply कर सकतें हैं
अगर आप किसी आईपीओ में ऑनलाइन apply करना चाहतें हैं तो आपकों पता होना चाहिए की इसमें कोन-कोन से तरीको से apply किया जा सकता हैं जिससें आपकों आसानी हो।
ASBA – एप्लीकेशन सपोर्ट बाय ब्लॉक्ड अमाउंट(ASBA) SEBI का एक ऐसा फीचर(मेथड) है जिसके द्वारा इनिशियल पब्लिक ऑफर(IPO), राइट इशू , फॉलो-ऑन- पब्लिक ऑफर (FPO) आदि के लिए फण्ड को ब्लॉक किया जाता है। जब आप ASBA से, IPO में अप्लाई करते है आपके बैंक अकाउंट से अमाउंट तब तक डेबिट नहीं होता है जब तक कि आपको शेयरों का अलॉटमेंट नहीं मिलता है। ASBA को सपोर्ट करने वाले बैंकों की सूची यहाँ देख सकतें हैं
UPI – upi से आईपीओ में apply करनें की सुविधा आपकों आपका broker देता हैं जब आप अपनें broker से आईपीओ में apply करते हैं तो आपका broker आपके बैंक account से पैसो को ब्लाक करता हैं और आपके बैंक अकाउंट से अमाउंट तब तक डेबिट नहीं होता है जब तक कि आपको शेयरों का अलॉटमेंट नहीं मिलता है। Live Partners देखे
ASBA se Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare
अगर आप ASBA के द्वारा Kisi Bhi IPO Me Apply करने की सोच रहें हैं तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताये स्टेप्स को फ़ॉलो करकें कर सकतें हैं।
1. सबसें पहलें आपकों अपनें बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हैं) की वेबसाइट पर विजिट करना हैं।
2. अब आपकों internet banking या mobile banking के द्वारा login करना हैं यहाँ में Bank Off Baroda की mobile banking (bob word) से apply कर रहां हूँ।
3. इसके बाद में Apply IPO वाले टैब पर click करना हैं।
4. अब आप अपना Demat account number डालकर बेनिफिसरी में ऐड करेंगे।
5. इसकें बाद आपकों IPO opan for application में जो ipo अभी खुला हैं बो दिखेगा जिसपे आपकों click करना हैं।
6. आपकों ipo की details दिखेगी जिन्हेँ ध्यान से देखना हैं इसमें Price range, Min. investment, opening & closing date और application timing दिखेगी।
7. इसके बाद आपकों apply now पर click करना हैं और term & condition को पड़ना हैं और proceed पर click करना हैं।
8. अब investor category सेलेक्ट करनी हैं ( Retail में 2 लाख से कम, और NII और QIB 2 लाख से ज्यादा वाले) और proceed पर click करना हैं।
9. इसके बाद ipo bid लगानी हैं जिसमें Price and quantity (Cut-off price) डालनी हैं और और proceed पर click करना हैं।
10. अब आपको payment tipe ASBA दिखेगा नीचे अपना बैंक account select करना हैं और proceed करना हैं।
11. बस अब आपका पैसा ब्लाक हो जाएगा और आपकों application number मिल जायेंगें। आपनें successful ASBA से आईपीओ में apply कर लिया हैं।
UPI se Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare
अगर आप upi के द्वारा Kisi Bhi IPO Me Apply करना चाहतें हैं तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताये स्टेप्स को फ़ॉलो करकें कर सकतें हैं। यहाँ हम Zerodha se IPO में apply करना सीखेंगे
1. सबसें पहलें kite.zerodha.com/orders/ipo पर जाएँ
2. Apply पर क्लिक कीजिये
3. Investor type सेलेक्ट कीजिये ( Retail में 2 लाख से कम, और NII और QIB 2 लाख से ज्यादा वाले)
4. UPI ID एंटर करें
5. Qty और Price डालिये। (क्वांटिटी लॉट साइज का मल्टीप्ल होना चाहिए और एंटर किया गया प्राइस इशू प्राइस रेंज के अंदर होना चाहिए)
5. Checkbox में क्लिक करके Submit कीजिये
6. UPI ऍप पर मैंडेट को Accept कीजिये
7. बस अब आपका पैसा ब्लाक हो जाएगा और आपकों application number मिल जायेंगें। आपनें successful UPI से आईपीओ में apply कर लिया हैं।
*नोट : UPI ID के साथ मैप्ड अकाउंट उसी व्यक्ति का होना चाहिए, जिन्होंने IPO के लिए अप्लाई किया है। यदि कोई दूसरी UPI ID को उपयोग किया जाता है तो IPO ऍप्लिकेशन रिजेक्ट हो जायेगा।
अन्त में,
हम ने आपको ”Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022” पोस्ट में आसान तरीकें से आईपीओ में ASBA और upi से apply करना सिखाया हैं अगर फिर भी आपका कोंई सवाल हैं तो नीचें Coment Box में कमेन्ट करकें पूछ सकतें हैं। धन्यवाद