आज हम जानेंगें की Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करतें हैं? आपनें अगर stock market में पैसा लगाया हैं तो Smallcase का नाम तो आपनें कहीं ना कहीं से सुना या किसी ऐड में देखा होगा।
इस लिए में इस पोस्ट के जरिये आपकों इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं। की यह होता क्या हैं काम कैसे करता हैं और यह Mutual Funds से Best क्यों होता हैं।
Smallcase Kya Hai? (What is Smallcase)
Smallcase एक ऐसा प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर जो हैं जो आपकों बीना share market की जानकारी के डायरेक्ट share market में invest करने की सुविधा प्रदान करता हैं अगर आप share market की ABCD भी नही जानतें हैं तो भी आप इससे share market से अच्छा profit बना सकतें हैं।
इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और यह आज का सबसें पोपुलर और ईजी तरीका बन गया हैं stock market में पैसा लगानें का, क्योंकी यह काफ़ी आसान हैं।
इसमें आपकों कई सारें बने बनाये Portfolio मिलतें हैं, जिनमें आप डायरेक्ट invest कर सकतें हैं और अच्छा profit बना सकतें हैं।
Smallcases एक modern investment products हैं जो low-cost, long-term & diversified portfolio प्रदान करता हैं, यह professionals, के द्वारा बनाया गया ready-made basket, theme या strategy होती हैं।
Smallcase में SEBI रजिस्टर Portfolio Managers होतें हैं, जो आपकें Portfolio को समय-समय पर जाँच ते रहते हैं और उसमें update करतें रहतें हैं जिसें Rebalance कहा जाता हैं।
Smallcase में जो Portfolio बनाया जाता हैं वह कई Investment Strategy के ऊपर आधारित होता हैं और इसें कई Stocks/ETFs (Exchange Traded Funds) के द्वारा बनाया जाता हैं। जिसें एक basket भी बोला जाता हैं
Smallcase कैसे काम करता हैं? (How To Work Smallcase)
”Smallcase” को आप अपनें Desktop और Mobile ( इसकी App को आप Play store और Apple store से download कर सकतें हैं) दोनो में यूज़ कर सकतें हैं।
अब हम जानतें हैं की यह काम कैसे करता हैं, और आप इसका यूज़ करकें stock market में invest करकें अच्छा profit कैसे बना सकतें हैं।
आप देख सकतें हैं की Smallcase एक इंटरमिडियटर होता हैं, जो Portfolio manager और Brokers के साथ Tayp करके रखता हैं जो एक दलाल की तरह काम करता हैं।
Smallcase में SEBI रजिस्टर advisors, brokers, other market participants जिन्हें Portfolio Managers कहतें हैं वो अपनी रिसर्च के आधार पर अपनी एक थीम या पोर्टफोलियो (All Weather Investing, Dividend Aristocrats, Equity & Gold एंड Green Energy) बनातें हैं जिसमें कई Stocks/ETFs होतें हैं
आप अपनें लिए जो भी थीम या पोर्टफोलियो चुनतें हैं तो उसका Overview, Past Performance, Stocks & Weights, Rebalance Frequency, Minimum Investment Amount, CAGR (Compounded Annual Growth Rate), और लास्ट में उसकीं Access फीस देखतें हैं Free हैं या कितना अमाउंट आपकों pay करना हैं।
जब आप अपनें लिए कोईं best थीम का चयन कर लेते हैं तो बस अब आपकों उसमें invest करना हैं, उसमें जो भी stock और ETF buy होगी वो आपकों अपनें broker के demat account और Smallcase में show होनें लगेंगें।
Smallcase Supported Brokers
Smallcase Portfolios में निवेश करने के लिए आपको अलग Demat Account की जरूरत नही पड़ती हैं आप अपनें पहलें वालें Demat Account को इसमें यूज़ कर सकतें हैं। इससे आप अपने स्टॉक्स और पोर्टफोलियो पर ज्यादा कंट्रोल रख पाते हैं और आप तय कर पाते हैं कि किस स्टॉक को कब खरीदना और कब बेचना है। लगभग सभी Top Brokers को Smallcase सपोर्ट करता है। जिनकी लिस्ट नीचें हैं।
- 5Paisa
- Alice Blue
- Angel One
- Zerodha
- Dhan
- Axis Securities
- Groww
- HDFC Securities
- Upstox
- Motilal Oswal
- Kotak Securities
- IIFL
- ICICIDirect
- FundzBazar
- Trustline
- Edelweiss
Smallcase VS Mutual Funds
अब हम जानतें हैं की Smallcase, Mutual Funds से best क्यों होता हैं, क्योंकी में अपनीं कैपिटल का 50% Smallcase के द्वारा ही invest करता हूं। इसलिए में अपना अनुभव आपके साथ share कर रहा हूं।
Smallcase | Mutual Funds |
Smallcase में आपकों stocks आपकें Demat account में मिलतें हैं | Mutual Funds में आपकों बस यूनिट्स ही show होती हैं |
इसमें आपकों ज्यादा रिटन मिलता हैं | इसमें आपकों कम रिटन मिलता हैं |
इसमें आपकों डायरेक्ट Control मिलता हैं अपने stocks को buy/sell करनें का | इसमें आपकों पता भी नही होता हैं की आपनें कोनसे share buy/sell किये हैं |
इसका पूरा कंट्रोल आपके पास रहता हैं | इसका कंट्रोल Fund manager के पास होता हैं |
जब आप कोंई Smallcase buy करतें हैं तो बस Flat one-time fee of Rs. 100 + GST देना होता हैं | इसकें अंदर आपकों बहुत सारें चार्जेज देने पडतें हैं |
जब आप इससें exit करतें हैं तो कोंई exit load नहीं देना होता हैं | जब आप इससें exit करतें हैं तो exit load देना होता हैं जो काफ़ी होता हैं |
यह Mutual Funds से थोडा रिस्की होता हैं | यह Smallcase से कम रिस्की होता हैं |
इसमें कोंई लॉक इन पिरीयड नही होता हैं | इसमें लॉक इन पिरीयड होता हैं |
इसमें SIP का ओपसन रहता हैं | इसमें भी SIP का ओपसन रहता हैं |
Smallcase से Invest कैसे करें ?
अगर आप Smallcase की मदद से invest करना चाहते हैं, तो आपको नीचें बताये गये स्टेप्स को फोलो करना होगा
1. सबसें पहलें आपकों Smallcase की Website या Mobile app पर जाना हैं।
2.अगर आपके पास पहले से ही Broker Account है, तो आप आसानी से इसी Broker Account से लॉगिन कर सकते हैं।
3.अगर आपके पास पहले से Broker Account नहीं है तो Smallcase द्वारा दी गई Broker लिस्ट में से किसी एक ब्रोकर का चुनाव करकें अपनें लिए एक अकाउंट बनाना होगा और सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी । जैसे ही आपका डीमैट अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है, आप इस अकाउंट से Smallcase में Login कर सकते हैं।
4. अब आपको ढेरों theme-based portfolios दिखाई दे रहें होंगें। आपको अपनें लिए जो भी थीम या पोर्टफोलियो चुनना हैं उसका Overview, Past Performance, Stocks & Weights, Rebalance Frequency, Minimum Investment Amount, CAGR (Compounded Annual Growth Rate), और लास्ट में उसकीं Access फीस देखनी हैं, Free हैं या कितना अमाउंट आपकों pay करना हैं।
5.जब आप अपने लिए कोंई थीम या पोर्टफोलियो का चुनाव कर लेते हैं तो बस आपकों अब invest पर क्लिक करना हैं, और थोडा वेट करना हैं आपके broker में उस थीम या पोर्टफोलियो के Stocks/ETFs Buy हो जाएंगे। उसमें जो भी stock और ETF buy होगी वो आपकों अपनें broker के demat account और Smallcase दोनों में show होनें लगेंगें।
*आपको ध्यान रखना है की Smallcase आपसे One Time Payment, ₹100 + GST या निवेश की गई राशि का 2.5% जो भी कम हो लेता है । यानि कि आपको स्मॉलकेस इस्तेमाल करने और पोर्टफोलियो में निवेश करने के लिए सिर्फ एक बार भुगतान करना होता हैं। इसके अलावा Brokerage Charges और अन्य Regular Charges जो आपका broker आपसे लेता हैं वह भी आपको देना होता है।
इन्हें भी जरुर पड़ें :
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye
- Complete Stock Market Course in Hindi
- Frequently Asked Questions in IPO [IPO FAQ’s]
- 5g क्या हैं? इसकी स्पीड कितनी हैं? Come in india
अंत में,
इस पोस्ट ”Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?” में हमनें Smallcase के बारें में अच्छे से जान लिया हैं, अगर फिर भी आपका कोंई सवाल हैं तो नीचें कमेन्ट कर सकतें हैं। धन्यवाद