आज हम जानेगें की Zerodha App kya hai? इसके फीचर्स और चार्जेज क्या हैं? इससें पैसे कैसे कमायें जातें हैं। और अगर आप share market में नए हैं और आप अपनें लिए best free broker की तलास कर रहें हैं तो आप सहीं जगह पर आयें हैं।
अगर आप भी stock market में invest करतें हैं, तो आपकों यह पता होना चाहियें की आपकें लिए कोनसा broker best हैं। आज की तारीख़ में zerodha india का number वन डिस्काउंट broker हैं।
Zerodha App kya hai? (ज़ेरोधा क्या हैं?)
Zerodha india का Largest stock broker हैं जिसकी स्थापना 15 August, 2010 को हुई थी। यह एक discount stock broker हैं जो आपकों लगभग सभी सेगमेन्ट Equity, Currency, Commodity, IPO and Direct Mutual Funds में invest करनें की सुबिधा प्रदान करता हैं।
यह आपकों share market में invest करनें के लिए एक प्लेटफार्म देता हैं जिससें आप share बजार में आसानी से invest कर सकतें हैं। यह आपकों mobile के लिए अपनी kite app और computer के लिए वेबसाइट प्रदान करता हैं।
अगर आप stock market में invest करना चाहतें हैं तो zerodha आपके लिए एक अच्छा ब्रोकर साबित हो सकता हैं क्योंकी इसका इंटर फेस बहुत ही क्लीन और ईजी टू यूज़ हैं। इसे आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं।
Zerodha App के फीचर?
अगर हम इसकें फीचर्स की बात करें तो यह ईजी टू यूज़ हैं। यह आपकों कई सेगमेन्ट में investment करनें की सुबिधा देता हैं जैसे की Equity, IPO, Mutual funds, ETFs & F&O.

अगर और फीचर्स की बात करें तो इसमें लाइव मार्केट और share price को realtime में track कर सकतें हैं। इसी के साथ share को buy और sell भी वही से कर सकतें हैं।
ज़ेरोधा ने अपना खुद का ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बनाया हुआ है जिसमें Zerodha Kite (web and mobile trading app), Coin (mutual fund investment platform), Varsity (investor education program), Trading Q&A and many other tools.
Zerodha also offers Smallcase (thematic investment platform), Streak (algo & strategy platform), Sensibull (options trading platform) and GoldenPi (bonds trading platform).
यह आपकों limit और market ऑडर के साथ-साथ GTT ऑडर की भी सुबिधा देता हैं जो एक साल तक वेलिड रहता हैं।
zerodha में UPI, Netbanking और NEFT/IMPS की भी तरीके से Fund add किया जा सकता हैं जो बहुत आसान और secure होता हैं।
इसमें आपकों TradingView और ChartIQ का support देखनें को मिलता हैं जिससें आपका अनुभब और भी बेहतर होता हैं।
Zerodha app में आपकों एक console करकें एक option मिलता है जिसमें आपको Portfolio, Tradebook, P&L, Tax P&L, IPO, Gift Stocks and Family का option मिलजाता हैं।
Zerodha kite में एक और नया फ़ीचर जोड़ा गया हैं जीसका नाम app code हैं और इसका काम हैं kite web में login code देना जिससें आप kite web में आसानी से login कर सकतें हैं।
Zerodha App Account बनाने के लिए Required Documents क्या है?
अगर आप Zerodha App का एकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए कुच्छ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जिसके बिना आप Zerodha App पर एकाउंट नही बना पाएंगे। तो ये कुछ Documents हैं जो आपके पास होना ही चाहिए।

- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account
- Email Id या Google Account
- Mobile Number (यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड और बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए)
ये सभी जरूरी चीजे आपके पास है तो आप आसानी से Zerodha App का एकाउंट बना सकते है तो आइए अब जानते है की Zerodha App Me Account Kaise बनाएं।
Zerodha Online Account Opening
अगर आप Zerodha पर अपना Demat और Treding account खुलवाना चाहतें हैं तो आप घर बैठें कुच्छ ही मिनटों में ऑनलाइन खुलवा सकतें हैं।
- सबसें पहले आपकों यहाँ पर Click करकें kite app download करनीं हैं।
- अब आपकों Sine up click करना हैं।
- अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरुरत है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको ऑफलाइन अकाउंट खोलना पड़ेगा।
- इसकें बाद मोबाइल नंबर एंटर करना हैं और otp को वेरीफाईकरना हैं। (यह मोबाइल नंबर आपके आधार और बैंक एकाउंट से लिंक हो)
- अब आपकों ईमेल ID को वेरीफाई करना हैं।
- अब आपकों अपना pan card नंबर डालना हैं और वेरीफाई करना हैं।
- अब आपकों account opning fee pay करनी हैं।
- इसके बाद Digilocker Documents For KYC कर क्लिक करना हैं और आपकों अपना आधार नंबर डालकर otp के द्वारा वेरीफाई करना हैं।
अगले 24 से 48 घंटो में आपके account को वेरीफाई करकें ओपन कर दिया जायेगा। और आपकों अपना demat account number भी ईमेल कर दिया जायेंगें।
Kite App Charges List?
अब आपने Kite के ऊपर अपना Account बना लिया है। और आप stock market मे invest करने के लिए तैयार है। लेकिन आप को यह पता होना चाहिए की investing के दोरान आपकों कई तरह के चार्जेज देने होते हैं जिनका आपकों पता होना चाहियें। यहाँ नीचें हम सिर्फ़ Kite के द्वारा लिए जाने वाले चार्जेज के बारें में जानेगें।
Transaction | Charges |
---|---|
Trading & Demat Account Opening | Rs 200 |
Trading Account AMC | Rs 0 |
Demat Account AMC | Rs 300 per year |
Zerodha Hidden Charges
- Call and Trade feature is available at an extra cost of Rs 50 per call.
- Additional charge of Rs 50 per executed order for MIS/BO/CO positions which are not square off by the customer.
- Digital Contract notes are sent via Email. Physical copies of contract notes can be ordered at additional charge of Rs 20 per contract. Courier charges are extra.
- Trade SMS alerts (optional) are charged at Rs 1 for Equity, F&O, and Currency trade alerts and Rs 0.50 for Commodity trade alerts.
- Instant payment gateway charges for over 22 banks: Rs 9 per fund transfer.
- DP charges for delivery based equity selling: Rs 13.5 + GST per transaction.
Zerodha Pros and Cons
हर किसी के Advantages और Disadvantages जरूर होते हैं जिनका हमें पता होना बहुत जरूरी हैं क्योंकी इससें हमें अछे से समझ आता हैं की हमारें लिए कोन सा सहीं हैं और कोन सा नही हैं।

यहाँ हम Zerodha के Pros (Advantages) और Cons (Disadvantages) के बारें में जानेंगे जिससें आपकों पता लगेगा की इसमें आपकों अपना account ओपन करना हैं या नही।
Zerodha Pros (Advantages)
- Most popular Broker – Zerodha is the largest stock broker in India (by the number of active clients and daily trading volume).
- Safest, most reliable & trustworthy broker in India
- The best trading platforms & tools in the industry – Kite, Console and Coin
- Brokerage free Equity Delivery Trades – You don’t pay any brokerage when you buy shares using cash-and-carry (CNC). Delivery trade has no leverage. Once bought, shares get delivered to your demat account and if sold, shares will get debited from your demat account.
- Cheapest share broker in India – They offer services under a simple pricing model. They charge 0.03% or Rs 20 per executed order, whichever is lower, regardless of the trade size. The maximum brokerage paid by the customer is Rs 20 per trade.
- Zerodha Referral Program – Refer a friend and earn 10% of brokerage share.
- Self-Clearing Broker – Zerodha is a self-clearing broker. They don’t charge clearing charges from customers.
- Pay as you go Brokerage Plans – Zerodha has simple pay-as-you-go brokerage plan. There are no prepaid brokerage plans available.
- Zerodha GTT orders – Set long-standing stop loss and target orders for your stock investments.
- Zerodha Kite 3 mobile – An all-new mobile app built for both, passive investors and active day traders, with significant speed and user experience enhancements.
- Online IPO Application – You can apply for new IPOs (Initial Public Offerings) directly with a Zerodha account.
Zerodha Cons (Disadvantages)
- Doesn’t provide stock tips, research reports or recommendations.
- Monthly unlimited trading plans are not available.
- Lifetime free AMC demat account plans are not available.
- An additional charge of Rs 50 per executed order for MIS/BO/CO positions which are not square off by the customer.
- Call & Trade is available at an additional fee of Rs 50 per executed order.
- 3-in-1 trading account is not available as Zerodha doesn’t provide banking services.
- Unlike most 3-in-1 accounts providers, Zerodha Back Office (console) is not integrated with its trading platform. The data in the back office gets updated overnight.
- BSE SME IPOs are not available. NSE SME IPOs are available.
इन्हें भी जरुर पड़ें:
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
- Kisi Bhi IPO Me Apply Kaise Kare in 2022
- IPO kya hota hai? IPO se paisa kaise kmaye
FAQ
Zerodha Kya hai?
Zerodha एक stock broker हैं।
Zerodha को किस प्लेटफार्म पर यूज़ किया जा सकता हैं?
Zerodha की Andriod & ISO App हैं और online web-based trading platform भी हैं।
Zerodha से कोनसे सेगमेन्ट में invest कर सकतें हैं?
Equity, IPO, Mutual funds, Digital gold, ETFs & F&O.
Zerodha के वालेट में पैसे ऐड करनें के तरीके?
UPI, Netbanking और NEFT/IMPS
Zerodha से कोन से IPO में apply कर सकतें हैं?
Main-Bord IPO में
Zerodha से IPO में apply कीस माध्यम से किया जाता हैं?
UPI से
Zerodha Brokerage Calculator
Account Modification Forms
Equity Demat & Trading Account Closure Form
अंत में,
आपकों हमारी यह पोस्ट जिसमें मेने आपकों Zerodha app kya hai? Zerodha app के फीचर, Required Documents and Charges List के बारें बताया हैं अगर आपका फिर भी कोंई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करे।