आज हम Google Bard क्या हैं? Google Bard 🆚 Chatgpt! And Best Ai Chatbot कोनसा हैं इसकें बारें में चरचा करनें वालें हैं।
सबसें पहलें हम यह जानतें हैं की Google को Google Bard लानें की जरूरत क्यों पड़ीं ऐसा कोनसा डर था जिसकें चलतें गूगल को भी अपना खुद का Chatbot लोंच करना पड़ा।
दोस्तों इसकें पीछें Chatgpt का हाथ हैं जब से Chatgpt आया हैं यह लोगो को काफ़ी पसंद आया और रातो-रात ही पॉपुलर हो गया जिससें गूगल को अपनीं पोपुलारटी खोनें का डर सतानें लगा और अंत में Google को भी अपना Chatbot जिसें Google Bard नाम दिया गया लाना पड़ा।
AI (Artificial Intelligence) क्या है-
Artificial Intelligence (AI) एक विज्ञान शाखा है जो कंप्यूटर सिस्टम को मानव जैसी बुद्धिमता और समझ के साथ कार्य करने की क्षमता प्रदान करने के लिए विकसित की गई है। AI सिस्टम आपातकालीनता, अभिप्रेरणा, स्वयंसंचालित निर्णय लेने, सीखने और समस्याओं को हल करने की क्षमता जैसी मानवीय गुणों को सिमुलेट करने का प्रयास करते हैं।
AI अल्गोरिदम, संगणकीय शक्ति, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, गहरी सीख, जीपीटी (जनरल पर्पस टेक्स्ट), डीप लर्निंग, स्वरचित्र निर्माण, निरंतर सीख और बड़ा डेटा विश्लेषण जैसे तकनीकों का उपयोग करते हैं।
AI कई क्षेत्रों में उपयोग होता है, जैसे वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वचालित उत्पादन, स्वचालित वाहन, वाणिज्यिक समस्या हल, संगणकीय विज्ञान, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में।
जैसा की आप जानतें है की Chatgpt को टकर देने के लिए Google नें बार्ड को लोंच किया हैं अब हम जानतें हैं की Google Bard क्या हैं? और यह कैसे काम करता हैं।
Google Bard क्या हैं?
यह AI (Artificial Intelligence) प्रणाली पर आधारित है जो उच्च संचरण रूपांतरण (NLP) की समस्याओं को हल करने के लिए बनाई गई है। इसका उपयोग मुख्य रूप से मेंसेजिंग एप्लिकेशन, वेब उत्पादों के साथ संवाद, वेबसाइटों के साथ चैटबॉट, संगठनों के अंतर्निहित टेक्स्ट एडिटर, विद्यार्थी सहायता उपकरण, और बहुत कुछ में किया जाता है।
Google Bard की मदद से, आप उचित जवाब प्राप्त कर सकते हैं, सामान्य सवालों का समाधान कर सकते हैं, विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कार्यक्रम योजनाओं या प्रोजेक्ट्स के बारे में सुझाव प्राप्त कर सकते हैं, भाषा संबंधी मदद प्राप्त कर सकते हैं, और और भी बहुत कुछ।
Google Bard की विशेषताए?
Google Bard भी Chat GPT की तरह ही काम करता है। यह भी text उत्पन्न करता है, text का अनुवाद करता है, प्रश्नों का उत्तर देता है और कई अन्य कार्य भी करता है। आमतौर पर Bard (बार्ड) का प्रयोग सटीक सर्च इंजन परिणामों के बजाय सरल तरीके से प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने के लिए किया जाता है।
- Google के Bard AI Chatbot में Users को पावर, इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
- यह यूजर्स के response और Web से जानकारी एकत्रित करता है।
- अब तक गूगल बार्ड से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब टेक्स्ट द्वारा दे रहा था लेकिन अब इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के अनुसार यह विजुअल रिजल्ट दिखायेगा।
- यह प्रारंभिक परीक्षण के उद्देश्यों के लिए LaMDA के लाइट मॉडल संस्करण का उपयोग किया गया था लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है। इस कारण से बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा अच्छी हो गई है और अब यह पहले से ज्यादा हाईटेक हो गया है।
है। - अब तक Google Bard केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था लेकिन अब इसमें हिंदी के साथ ही 40 अन्य भाषाएँ भी शामिल कर दी गई है।
Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे? (Use Google Bard)
अब आप भी बड़ी ही आसानी से Google Bard का इस्तेमाल कर पाएँगे, तो चलिए जानते है।
- सबसे पहले अपने mobile या computer में Google को open कर ले।
- अब सर्च बार में Google Bard टाइप करें।
- Search result पेज पर “Meet Bard- Google” विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
- अब यहाँ पर आपको Try Bard के बटन पर क्लिक करना होगा।
- Try Bard के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको टर्म्स एंड कंडीशन दिखाई देगी जिसे आपको पढ़कर Accept करना है अर्थात् I agree के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा जहां आपको Bard in Experiment का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप Google AI Bard इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
- अब यहां पर आपको Search Box देखने को मिलेगा जिसमें आप अपना Keyword या सवाल डाल सकते हैं और उसका उतर पा सकते।
Google Bard 🆚 Chatgpt!
Google Bard और ChatGPT दोनों AI chatbots हैं। Google Bard Google के अपने LaMDA भाषा मॉडल का उपयोग करता है, जबकि ChatGPT अपने खुद के GPT-3.5 मॉडल का उपयोग करता है। ChatGPT कम से कम 2022 से पहले एकत्रित डेटा पर प्रतिबंधित होता है, जबकि Google Bard हाल के वर्षों में प्रदान की गई डेटा पर आधारित है।
Google Bard मुख्य रूप से Google Search में सम्मिलित होता है, जबकि ChatGPT स्वतंत्र होता है। ChatGPT को बड़ी वार्तालापी AI सिस्टमों में सम्मिलित किया जा सकता है, जहां इसे अन्य components के साथ प्रयोग किया जाता है।
अंत में,
हम नें उपर जाना की Google Bard क्या हैं? Google Bard 🆚 Chatgpt! And Best Ai Chatbot कोनसा हैं अगर आप भी इसका इस्तेमाल करतें हैं तो आप नीचें कमेन्ट करकें अपना अनुभव हमारें साथ शेयर कर सकतें हैं