आज हम जानेगें की Angle One kya hai? इसके फीचर्स और चार्जेज क्या हैं? अगर आप share market में नए हैं और आप अपनें लिए best free broker की तलास कर रहें हैं तो आप सहीं जगह पर आयें हैं। क्योकि Angle One भी एक बेस्ट ब्रोकर हैं जिसकें बारें में हम डिटेल में जाननें वालें हैं।
अगर आप भी stock market में invest करतें हैं या करना चाहतें हैं, तो आपकों यह पता होना चाहियें की आपकें लिए कोनसा broker best हैं। आप Best ब्रोकर की लिस्ट यहाँ से देख सकतें हैं।
Angle One kya hai? (ऐंजल वन क्या हैं?)
“Angel Broking” एक भारतीय शेयर बाजार ब्रोकिंग कंपनी है जो विभिन्न वित्तीय उत्पादों की खरीद और विक्रय की सुविधा प्रदान करती है। इस कंपनी के जरिए आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं और अपनी निवेश योजना को सक्षम बना सकते हैं।
यह एक discount stock broker हैं जो आपकों लगभग सभी सेगमेन्ट Equity, Currency, Commodity, IPO and Direct Mutual Funds में invest करनें की सुबिधा प्रदान करता हैं।
यह आपकों share market में invest करनें के लिए एक प्लेटफार्म देता हैं जिससें आप share बजार में आसानी से invest कर सकतें हैं। यह आपकों mobile के लिए अपनी Angel One app और computer के लिए वेबसाइट प्रदान करता हैं।
अगर आप stock market में invest करना चाहतें हैं तो Angle One आपके लिए एक अच्छा ब्रोकर साबित हो सकता हैं क्योंकी इसका इंटर फेस बहुत ही क्लीन और ईजी टू यूज़ हैं। इसे आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं।
Angle One App के फीचर?
अगर हम इसकें फीचर्स की बात करें तो यह ईजी टू यूज़ हैं। यह आपकों कई सेगमेन्ट में investment करनें की सुबिधा देता हैं जैसे की Equity, IPO, Mutual funds, ETFs & F&O.
अगर और फीचर्स की बात करें तो इसमें लाइव मार्केट और share price को realtime में track कर सकतें हैं। इसी के साथ share को buy और sell भी वही से कर सकतें हैं।
यह आपकों limit और market ऑडर के साथ-साथ GTT ऑडर की भी सुबिधा देता हैं जो एक साल तक वेलिड रहता हैं।
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Best stock Brokers in India 2023
Angle One में UPI, Netbanking और NEFT/IMPS की भी तरीके से Fund add किया जा सकता हैं जो बहुत आसान और secure होता हैं।
इसमें आपकों TradingView और ChartIQ का support देखनें को मिलता हैं जिससें आपका अनुभब और भी बेहतर होता हैं।
Angle One में Account बनाने के लिए Required Documents क्या है?
अगर आप Angle One का एकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए कुच्छ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जिसके बिना आप Angle One पर एकाउंट नही बना पाएंगे। तो ये कुछ Documents हैं जो आपके पास होना ही चाहिए।
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account
- Email Id या Google Account
- Mobile Number (यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड और बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए)
ये सभी जरूरी चीजे आपके पास है तो आप आसानी से Angle One का एकाउंट बना सकते है तो आइए अब जानते है की Angle One Me Account Kaise बनाएं।
Angle One Online Account Opening
अगर आप Angle One पर अपना Demat और Treding account खुलवाना चाहतें हैं तो आप घर बैठें कुच्छ ही मिनटों में ऑनलाइन खुलवा सकतें हैं।
- सबसें पहले आपकों यहाँ पर Click करकें Angle One app download करनीं हैं।
- अब आपकों Sine up click करना हैं।
- अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरुरत है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको ऑफलाइन अकाउंट खोलना पड़ेगा।
- इसकें बाद मोबाइल नंबर एंटर करना हैं और otp को वेरीफाईकरना हैं। (यह मोबाइल नंबर आपके आधार और बैंक एकाउंट से लिंक हो)
- अब आपकों ईमेल ID को वेरीफाई करना हैं।
- अब आपकों अपना pan card नंबर डालना हैं और वेरीफाई करना हैं।
- अब आपकों account opning fee pay करनी हैं।
- इसके बाद Digilocker Documents For KYC कर क्लिक करना हैं और आपकों अपना आधार नंबर डालकर otp के द्वारा वेरीफाई करना हैं।
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
- Smallcase Kya Hai? इससें Stock Market में Invest कैसे करें?
अगले 24 से 48 घंटो में आपके account को वेरीफाई करकें ओपन कर दिया जायेगा। और आपकों अपना demat account number भी ईमेल कर दिया जायेंगें।
Angle One Charges List?
अब आपने Angle One के ऊपर अपना Account बना लिया है। और आप stock market मे invest करने के लिए तैयार है। लेकिन आप को यह पता होना चाहिए की investing के दोरान आपकों कई तरह के चार्जेज देने होते हैं जिनका आपकों पता होना चाहियें। यहाँ नीचें हम सिर्फ़ Angle One के द्वारा लिए जाने वाले चार्जेज के बारें में जानेगें।
Segment | Brokerage |
---|---|
Equity Delivery | Flat Rs 0 (Free) |
Equity Intraday | Flat Rs 20 or 0.25% (whichever is lower) |
Equity F&O | Flat Rs 20 or 0.25% (whichever is lower) |
Currency F&O | Flat Rs 20 or 0.25% (whichever is lower) |
Commodity F&O | Flat Rs 20 or 0.25% (whichever is lower) |
Regulatory & Statutory Charges
Nature of Charges | Rate |
---|---|
Account Maintenance Charges | Non-BSDA Clients ₹20 + Tax / MonthFor BSDA (Basic Services Demat Account) Clients:- Holding Value Less Than 50,000 : NIL- Holding Value Between 50,000 To 2,00,000 : ₹ 100 + Tax / Year |
Call & Trade | ₹20 / Order |
Square off Charges | ₹20 / Order |
Franking, KRA, CKYC, ESignature Charges | ₹0 |
Email Statements / Contract Notes | Free |
DP Charges | ₹20 per Debit Transaction₹50 per Debit Transaction for BSDA Clients |
Pledge Creation / Closure | ₹20 per ISIN₹50 per ISIN for BSDA Clients |
Demat | ₹50 Per Certificate |
Remat | ₹50 Per Certificate + Actual CDSL Charges |
Physical Statements / DIS Request / Physical Contract Notes | ₹50 |
Cheque Bounce Charges | ₹350 |
Delay Payment Charges On Outstanding Bill Amount If Not Paid Within Due Date | 1.5 % Per Month (Levied Every 15 Days) |
Angle One Pros and Cons
हर किसी के Advantages और Disadvantages जरूर होते हैं जिनका हमें पता होना बहुत जरूरी हैं क्योंकी इससें हमें अछे से समझ आता हैं की हमारें लिए कोन सा सहीं हैं और कोन सा नही हैं।
यहाँ हम Angle One के Pros (Advantages) और Cons (Disadvantages) के बारें में जानेंगे जिससें आपकों पता लगेगा की इसमें आपकों अपना account ओपन करना हैं या नही।
Angel One Pros (Advantages)
- Full-service brokerage services are available at ultra-low brokerage fees.
- Flat fee stockbroker charging Rs 20 per order across segments and exchanges. Brokerage free equity delivery trades.
- Training and hand-holding are available for beginners.
- Margin trading facility and securities as collateral are available.
- Do not charge for NEFT/fund transfers. (Others charge ~Rs 10 per).
- Only charge Rs 20 for intraday square-off and call & trade (others charge Rs 50).
- Free advisory/tips for stocks and mutual funds (Others do not).
- Local sub-broker/RM services even at a discount brokerage.
- Facility to call RM if there are issues (Other popular brokers always have busy lines)
Angel One Cons (Disadvantages)
- Margin funding is given to the customers without notice. This cases major confusion and customer paying hefty interest charges.
- Angel broking doesn’t offer trading in SME share.
- Angel RM and sales team tries to cross sale other products and services.
- GTC/GTT order facility not available.
- Doesn’t offer 3-in-1 account.
FAQ
Angel One Kya hai?
Angel One एक stock broker हैं।
Angel One को किस प्लेटफार्म पर यूज़ किया जा सकता हैं?
Angel One की Andriod & ISO App हैं और online web-based trading platform भी हैं।
Angel One से कोनसे सेगमेन्ट में invest कर सकतें हैं?
Equity, IPO, Mutual funds, Digital gold, ETFs & F&O.
Angel One के वालेट में पैसे ऐड करनें के तरीके?
UPI, Netbanking और NEFT/IMPS
Angel One से कोन से IPO में apply कर सकतें हैं?
Main-Bord IPO में
Angel One से IPO में apply कीस माध्यम से किया जाता हैं?
UPI से
Angel One Brokerage Calculator
अंत में,
आपकों हमारी यह पोस्ट जिसमें मेने आपकों Angel One kya hai? Angel One app के फीचर, Required Documents and Charges List के बारें बताया हैं अगर आपका फिर भी कोंई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करे।