में आपकों बतानें वाला हूँ How to buy a smallcase step by step in hindi? अपना पहला smallcase कैसे खरीदें? दोस्तों हमनें इससे पहलें वाली पोस्ट में जाना थी की Smallcase Kya होता हैं? और इससें Stock Market में Invest कैसे किया जाता हैं?
Smallcase एक ऐसा प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर जो हैं जो आपकों बीना share market की जानकारी के डायरेक्ट share market में invest करने की सुविधा प्रदान करता हैं अगर आप share market की ABCD भी नही जानतें हैं तो भी आप इससे share market से अच्छा profit बना सकतें हैं।
How to buy a smallcase step by step in hindi?
Smallcase में निवेश करने के लिए आपको अलग Demat Account की जरूरत नही पड़ती हैं आप अपनें पहलें वालें Demat Account को इसमें यूज़ कर सकतें हैं। इससे आप अपने स्टॉक्स और पोर्टफोलियो पर ज्यादा कंट्रोल रख पाते हैं और आप तय कर पाते हैं कि किस स्टॉक को कब खरीदना और कब बेचना है।
1. सबसें पहलें आपकों Smallcase की Website या Mobile app पर जाना हैं।
2. अब आपकों login with broker पर click करना हैं और अपनें broker को select करना हैं जैसे में zerodha पर click करता हूं।
- Share Market kya hai? कैसे काम करता हैं? What Is Share Market How To Work.
- Stock Broker Kya Hai? Best Stock Broker in India
3. इस के बाद आप दुसरें पेज पर चले जाओगें जहाँ आपकों अपनें broker के id और पासवर्ड से login करना हैं।
4. अब आप वापस Smallcase के home पेज पर आ जाओ गे। इसके बाद ऊपर discover पर click करना हैं।
5. इसके बाद all smallcase पर click करना और Subscription Type में free access पर click करना हैं क्योंकी हम एक free smallcase में invest करनें वाले हैं।
6. अब आपकों किसी एक smallcase को select करना हैं जैसे में All Weather Investing पर click करता हूँ।
7. अपनें जो भी थीम या पोर्टफोलियो अपनें लिए चुनना हैं उसका Overview, Past Performance, Volatility, Investment Strategy, Stocks & Weights, Rebalance Frequency, Minimum Investment Amount, CAGR (Compounded Annual Growth Rate), About the Manager और ग्राफ को चेक करना हैं।
8. आपकें broker account में Minimum Investment Amount होनी चाहियें इसकें बाद आपकों invest पर क्लिक करना हैं, और थोडा वेट करना हैं आपके broker में उस थीम या पोर्टफोलियो के Stocks/ETFs Buy हो जाएंगे। उसमें जो भी stock और ETF buy होगी वो आपकों अपनें broker के demat account और Smallcase दोनों में show होनें लगेंगें।
9. अब आपनें एक बने बनाये पोर्टफोलियो में invest कर लिया हैं अब आपकों Investments पर click करना हैं जहाँ पर आपकों Current Value, Current Investment, Current Returns, Total Returns और इसके नीचें सभी Portfolio जिनमें आपनें investment किया हैं वो दिखाया जाता हैं।
*आपको ध्यान रखना है की Smallcase हर पोर्टफोलियो या थीम (free & Paid) दोनों ही केश में आपसे One Time Payment, ₹100 + GST या निवेश की गई राशि का 2.5% जो भी कम हो लेता है । यानि कि आपको स्मॉलकेस इस्तेमाल करने और पोर्टफोलियो में निवेश करने के लिए सिर्फ एक बार भुगतान करना होता हैं। इसके अलावा Brokerage Charges और अन्य Regular Charges जो आपका broker आपसे लेता हैं वह भी आपको देना होता है।
अगर आप कोंई paid smallcase लेते हैं तो आपकों access fee के साथ-साथ One Time Payment, ₹100 + GST या निवेश की गई राशि का 2.5% जो भी कम हो देना होता हैं।
अंत में,
इस पोस्ट में हमनें How to buy a smallcase step by step? smallcash कैसे खरीदें? hindi में सिख लिया है अगर आपका कोंई सवाल हैं हैं तो नीचें कमेंट जरुर करें।